स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी समिति गुरुग्राम | प्रति माह प्रथम रविवार 10:00 बजे | 10 मिनट “अपने पूर्वजों के नाम”।
04 जून 2023 रविवार को प्रातः 10:00 बजे स्वतंत्रता सेनानी स्मारक पर श्रद्धांजलि देने के बाद स्वतंत्रता सेनानी स्मारक में स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी समिति गुरुग्राम की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य मुद्दा स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारियों को उनके अधिकारों के बारे में और स्वतंत्रता सेनानी स्मारक कार्य जल्दी से जल्दी पूरा कराने के बारे में भी वार्ता की गई । सब से मासिक बैठक में पहुंचकर अपने-अपने विचार रखने के लिए भी प्रोत्साहित किया गया।
इस कार्यक्रम में सभी स्वतंत्रता सेनानी व शहीद परिवारों से 04 जून 2023 रविवार को प्रातः 10:00 बजे स्वतंत्रता सेनानी स्मारक पर अनुरोध किया गया कि सिर्फ पहुंचकर अपनी उपस्थिति न दर्ज कराए अपितु निरंतर इस प्रयास को जारी रखें क्या आप अपने पूर्वजों को श्रद्धांजलि देने में सक्षम नहीं है? हम सभी का कर्तव्य है कि हम अपने पूर्वजों का मान सम्मान बरकरार रखें।और जहां पर भी स्मारक बने हुए हैं या स्वतंत्रता सेनानियों व शहिदों की मूर्ति लगी हुई है वहां से मिट्टी (रज) लेकर आएं। ताकि कलश में एकत्रित हो रही मिट्टी दिल्ली में बनने जा रहे राष्ट्रीय स्वतंत्रता सेनानी स्मारक पर ले जाई जा सके।
इस के आलावा समिति का तीसरा महत्वपूर्ण कार्यक्रम जिले के सभी स्वतंत्रता सेनानियों का परिचय उनके फोटो सहित स्मारिकाओं के रूप में प्रकाशित कराने का चल रहा है। एक बार जिले के स्वतंत्रता सेनानियों के परिचयों की स्मारिकाओं का प्रकाशन हो जाएगा तो यह एक ऐतिहासिक पहल होगी, जिसे समय-समय पर अपडेट भी किया जा सकता है। स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृतियों को सहेज कर रखने का एक बहुत अच्छा उपाय है।
इस के बाद चर्चा की गई की कैसे हम बार-बार सरकार से यह मांग करते आ रहे हैं कि वार मेमोरियल की तरह ही दिल्ली में ईन्डिया गेट के पास एक राष्ट्रीय स्वतंत्रता सेनानी मेमोरियल का निर्माण किया जाए। इस कारण अपने सहयोगियों से विचार विमर्श करके यह निर्णय लिया जा सकता है कि जब तक सरकार दिल्ली में राष्ट्रीय स्वतंत्रता सेनानी मेमोरियल बनाकर इन पदरज कलशों और स्मारिकाओं को सम्मान पूर्वक स्थापित करने की सुनिश्चित व्यवस्था नहीं बनाती। समिति की राय में अनुरोध किया गया की इस कार्यक्रम से किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए और सभी उत्तराधिकारियों को इस कार्यक्रम में अपने पूर्वजों के मान सम्मान के लिए बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।
उपस्थित महानुभाव
- कपूर सिंह दलाल,
- सूबेदार बिजेंद्र सिंह ठाकरान,
- रोशन लाल यादव,
- लेखराज सिंह राघव,
- भागमल यादव कन्हेई ,
- बलजीत सरपंच सुखराली ,
- जगदीश सिंह
- सभी स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी समिति के कार्यकारी सदस्य।
श्री रमेश यादव जी यह सन्देश साँझा किया है | आप भी गुरुग्राम.टुडे में अपने विचार, सुझाव और समाज से जुडी जानकारी, जो सब के लिए महत्वपुर्ण है, हमें भेज सकते है। आइए मिल कर एक सुन्दर सहज सशक्त भारत की परम्परा को दर्शाता समाज का नव-निर्माण करें।
मुख्य संपादक, गुरुग्राम.टुडे
+ There are no comments
Add yours